रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों के बीच में डाउन, मिडिल और अप रेल लाइनों पर मशीन के आवश्यक रख-रखाव कार्य के लिए, दिनांक 1 से 30 जनवरी, 2020 (जनवरी माह में) तक आवश्यक कार्य किया जाएगा. इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
रद्द होने वाली गाड़ियां:-
- दिनांक 10 और 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
- दिनांक 10 और 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
- दिनांक 10 और 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 और 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
- दिनांक 10 और 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी.