रायपुर: कोरोना महामारी ने एक और कोरोना वॉरियर्स की जान ले ली है. DSP आदित्य हीराधर का कोरोना से निधन हो गया है. वे रायपुर CID पुलिस मुख्यालय में तैनात थे .मंगलवार की सुबह बिलासपुर के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
DSP आदित्य हीराधर का कोरोना से निधन बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के कारण इससे पहले 9 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. कई पुलिसकर्मी अभी भी कोरोना संक्रमित है. जिनका इलाज चल रहा है. बीते एक महीने से भी ज्यादा समय से जिलेवार लॉकडाउन लागू लगाया गया है. ताकि इस महामारी की रोकथाम की जा सके. इस दौरान पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. जो अपनी जान खतरे में डाल कर जनता की सुरक्षा व्यवस्था में सहभागी बनते हैं.
गरियाबंद के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आरिफ मेमन का कोरोना से निधन
रायपुर में 200 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, अब तक 10 की हुई मौत
लोगों को कोरोना से बचाने और लॉ-ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस वाले दिन रात सड़कों, कोविड वार्ड, हॉस्पिटल और मर्च्यूरी जैसे जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही जनता की सुरक्षा में हमेशा लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर खड़े रहते हैं. ड्यूटी करते-करते कोरोना की चपेट में भी ये कोरोना वॉरियर्स आ रहे हैं. राजधानी में अब तक 200 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 100 पुलिसकर्मी होम आइसोलेशन में हैं. 91 पुलिसकर्मी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि अब तक कुल 10 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं रायपुर पुलिस के 156 परिजन कोरोना से जूझ रहे हैं. इसमें से 106 होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 44 स्वस्थ हो चुके हैं. पुलिसकर्मियों के 4 परिजनों की अब तक मौत हो चुकी है.
आंकड़ों पर एक नजर
छत्तीसगढ़ में बीते दिन सोमवार को 11 हजार 867 कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं 172 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 8 लाख 63 हजार 343 संक्रमित मिल चुके हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक 10742 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,104 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 27 हजार 497 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.