छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तालिबानी आतंक अफगानिस्तान में, लेकिन भारत में बढ़े ड्राई फ्रूट्स के दाम, ऐसा क्यों? - Taliban Terror

अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक के बीच ही भारतीय बाजारों में ड्राई फ्रूट्स कारोबार को तगड़ा झटका लगा है. आयात नहीं हो पाने की वजह से रायपुर के बाजारों में कुछ ड्राई फ्रूट्स के दाम अभी से आसमान छूने लगे हैं. स्टाक नहीं आ पाने की वजह से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Prices of dry fruits increased in shops
दुकानों पर ड्राई फ्रूट्स के बढ़ गए दाम

By

Published : Aug 21, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 8:48 AM IST

रायपुरः अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक का असर भारत के ड्राई फ्रूट्स बाजार तक पहुंच चुका है. ज्यादातर ड्राई फ्रूट्स अफगानिस्तान से भारत आयात होता है. पिछले 15 दिनों से इसकी सप्लाई नहीं होने के कारण इसका इसका सीधा असर फ्रूटस बाजार पर देखने को मिल रहा है. देखा जाय तो अभी तक बादाम के दाम बढ़े हैं लेकिन आने वाले समय में इसी तरह के हालात रहे तो सभी ड्राई फ्रूट्स के दाम आसमान छूने लगेंगे. साथ ही इसकी बिक्री घट सकती है.

देखा जाय तो पिछले डेढ़ महीने के दौरान राजधानी में बादाम के दाम में 300 रुपए का उछाल आया है. हालांकि, अन्य ड्राई फ्रूट्स में फिलहाल किसी तरह की तेजी नहीं आई है लेकिन कारोबारियों में व्यवसाय के भविष्य को लेकर भारी चिंता व्याप्त है. उन्होंने कहा कि ड्राई फ्रूट्स आयात की राह में अवरोध अगर यूं ही बरकरार रहा तो वह दिन दूर नहीं जब देश में ड्राई फ्रूट्स आम आदमी की पहुंच से काफी दूर चला जाएगा.

दुकानों पर ड्राई फ्रूट्स के बढ़ गए दाम

अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को 12 देश शरण देंगे : ब्लिंकन

भारत तक नहीं पहुंच पा रहा ड्राई फ्रूट्स का खेपः
ड्राई फ्रूटस के दुकानदारों ने बताया कि बादाम, अंजीर, किसमिस, खुरमानी, मुनक्का, काली राख यानी काली किशमिश आदि का अफगानिस्तान से भारत में आयात होता है. लेकिन अभी जिस तरह के हालात अफगानिस्तान में बने हुए हैं, वहां से ड्राई फ्रूट्स का खेप भारत तक नहीं पहुंच पा रहा है. उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपए का ड्राई फ्रूट्स भारत आना था, लेकिन वह अभी तक सीमा पर ही फंसा हुआ है. आने वाले 15 दिनों से 1 महीने के भीतर ड्राई फ्रूट्स अगर भारत नहीं आता है तो इसके दाम काफी बढ़ जाएंगे.

ड्राई फ्रूट्स के राजधानी के बाजार में प्रति किलोग्राम कीमतः

  • बादाम 700 से 1000 रुपए
  • अंजीर 700 से 1000 रुपए
  • किसमिस 400 से 800 रुपए
  • खुरमानी 400 से 800 रुपए
  • मुनक्का 600 से 700 रुपए
  • कालीराख काला किशमिश 300 से 600 रुपए
Last Updated : Aug 26, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details