छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Burns wife alive In Raipur: नहीं दिया खाना तो शराबी पति ने पत्नी को किया आग के हवाले - Raipur crime news

Burns wife alive In Raipur: रायपुर में शराबी पती ने पत्नी को खाना न देने के कारण गुस्से में आग के हवाले कर दिया. महिला 80 फीसदी तक जल चुकी है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Burns wife alive In Raipur
पति ने पत्नी को किया आग के हवाले

By

Published : Jan 15, 2022, 10:21 PM IST

रायपुर:राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया. महिला को दोष सिर्फ इतना था कि उसने शराबी पति को खाना नहीं दिया. जिसके बाद हुए विवाद से आक्रोशित पति ने पत्नी को आग के हवाले कर (Burns wife alive In Raipur) दिया.

शराबी पति ने पत्नी को जिंदा जलाया

जब महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे, तो पड़ोसियों को देखकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया. आस-पड़ोस के लोगों ने पहले आग बुझाई. जिसके बाद गंभीर हालत में महिला को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला का उपचार जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार पति को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःTransfer to Korba Police Department: TI कार्यालय में रहकर करेंगे बाबूगिरी, SI संभालेंगे थाने, 80 पुलिसकर्मियों का तबादला

खाना नहीं देने पर पति ने जलाया

मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा का है, जहां शराबी पति ने खाना नहीं देने के बाद हुए विवाद पर अपनी पत्नी कुंती देवी को मिट्टी का तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. विधानसभा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि आरोपी शराब का आदि है. नाई का काम करता है. उसकी पत्नी मेड का काम करती है, जिस पत्नी को आरोपी ने जलाया है, वह उसकी दूसरी पत्नी है. पहली पत्नी की पहले ही मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

80 फीसद तक जली महिला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों की मदद से गंभीर हालात में महिला को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां महिला का इलाज जारी है. महिला 80 फीसद तक जल गई है. पुलिस ने पड़ोसी विकास अग्रवाल की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details