रायपुर:कोरोना वायरस के नाम पर दवाई दुकानो में सेनेटाइजर और मास्क में चल रही मुनाफाखोरी को रोकने के लिए औषधि और खाद्य विभाग ने शहर की दवाई दुकानों में छापेमारी की. टीम ने अंबेडकर अस्पताल के पास की दवाई दुकानों, मेडिकल कॉम्पलेक्स और शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी.
कार्रवाई के दौरान कई अधिकारी दुकानों में ग्राहक बनकर गए और पाया कि दुकान में स्टॉक की कमी बताकर सेनेटाइजर, मास्क, और हैंड वॉश को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा था. कुछ दुकानों में साधारण 70 रुपए के मास्क को 3 से 5 सौ रुपए तक बेचा जा रहा था. वहीं कुछ जगह सेनेटाइजर और हैंड वॉश को छोटी प्लास्टिक बोटल में पैक कर मुनाफाखोरी की जा रही थी.