रायपुर:छत्तीसगढ़ में मानसिक समस्या से पीड़ित वस्तु की संख्या लगातार बढ़ रही (mental problems of youth in Chhattisgarh ) है. मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण साल 2019 के अनुसार छत्तीसगढ़ में 18 आयु वर्ग से अधिक 22 फीसद से ज्यादा लोग किसी ना किसी मानसिक समस्या से ग्रसित हैं. यानी प्रदेश में हर पांच में से एक व्यक्ति किसी ना किसी मानसिक समस्या से ग्रसित है. मेडिकल कॉलेज में मानसिक समस्या से ग्रसित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. लेकिन प्रदेश के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कम्युनिटी सेंटर में इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता (Youth of Chhattisgarh in grip of mental problem) है.
यह भी पढ़ें:'साहब'....पोषण ट्रैकर एप में डाटा फीड कैसे होगा?
एक नजर केस स्टडी पर:
- मरीज के रिश्तेदार कोमल साहू (परिवर्तित नाम) कहते हैं, " भाई का परिवार धमतरी (परिवर्तित स्थान) स्थित एक छोटे से गांव में रहता है और वहीं खेती-बाड़ी करते हैं. भाई रामेश्वर (परिवर्तित नाम) की कुछ ही साल पहले शादी हुई थी. उनका एक छोटा बच्चा है. रामेश्वर क परिवार उतना संपन्न नहीं है. लेकिन खेती-बाड़ी से उनका घर चल जाता है. उनका बेटा काफी छोटा है. अचानक एक दिन रामेश्वर अपने खेत में अपने बेटे को मार-मार कर बेहोश कर देता है और खुद भी बेहोश होकर गिर जाता है. जब आसपास के लोगों ने उसके बेटे को और उसको बेहोशी की हालत में देखा तो वहां भीड़ लग गई. दोनों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. रामेश्वर के होश आने पर जब उससे पूछा गया तो उसको कुछ भी याद नहीं था. रामेश्वर के आक्रामक व्यवहार को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल में एडमिट किया गया. अभी उसका इलाज चल रहा है."
- एक अन्य मरीज के रिश्तेदार रामा बाई (परिवर्तित नाम) ने बताया, " मैं अपने परिवार के साथ भिलाई जिला (परिवर्तित स्थान) स्थित एक छोटे से गांव में रहती हूंं. मेरी बेटी की शादी की उम्र हो गई है. मेरा बेटा एक छोटे से ढाबे में समोसा कचोरी बेचने का काम करता है. मेरे बेटे को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. लेकिन एक दिन जब मैं अपनी बहन के घर गई हुई थी. मेरा बेटा अचानक घर से भाग गया. जब हमें उस बारे में पता चला तो हम लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. कुछ दिनों बाद मेरा बेटा दूसरे शहर में मिला. जब हमने उससे पूछा कि यहां कैसे आया? कब आया? तो उसको कुछ भी याद नहीं था. उसे वापस हम घर लेकर आ गए. लेकिन बार-बार वह ऐसा ही करता था. जब उससे पूछा जाता कि वह कैसे गया? उसे कुछ याद नहीं रहता था. उसकी इस हालत को देखते हुए हमने उसे अस्पताल में एडमिट कराया. अभी उसका इलाज चल रहा है."
तनाव, मादक पदार्थों के सेवन से बढ़ रहे मानसिक रोग: साइकेट्रिस्ट डॉक्टर सुरभि दुबे ने बताया, " मानसिक रोग को हम व्यावहारिक समस्याएं भी बोल सकते हैं. यह बच्चों से लेकर वयस्क और बूढ़े तक में हो सकती है. हमारी रूटीन जिंदगी में कई तरह की समस्या होती है. जैसे लोगों से मेल-मिलाप कम हो जाना, बातचीत कम हो जाना, सोशलाइजेशन कम हो जाना. इस वजह से तनाव, अवसाद, मतिभ्रष्ट, मादक पदार्थों का सेवन यह सारी चीजें बढ़ जाती है. जिससे मानसिक समस्या उत्पन्न होती है."