रायपुर : राजधानी रायपुर में नशे की लत ने एक किशोर को हत्यारा बना दिया. गोल बाजार थाना अंतर्गत मंगलवार की रात 1 बजे हुई युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने खोज निकाला है.
हत्या का आरोपी एक नाबालिग निकला, जिसने नशे का सामान नहीं देने पर साथी युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय भेज दिया है.
देर रात डीकेएस हॉस्पिटल के पीछे लोहार पारा शिव मंदिर के पास मृतक विकास वंशी और उसके कुछ साथी नशा कर रहे थे और इसी दौरान नाबालिग वहां पर आया और मृतक से नशे का सामान मांगने लगा. विकास वंशी ने नशे का सामान देने से मना कर दिया.