रायपुर: नवरात्र पर राजधानी रायपुर के सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नवरात्री के समय रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. इसके कारण आतंकी हमले की आशंका भी बढ़ जाती है. इसी बीच जैश-ए-मोहम्मद ने दुर्ग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है. जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए दुर्ग के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
रायपुर रेलवे स्टेशन की ड्रोन की निगरानी 8 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी
सितंबर महीने में रोहतक रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट को मिले एक खत में जैश-ए-मोहम्मद ने 8 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन दुर्ग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही है.
त्योहार में बढ़ जाता है खतरा
त्योहारों में ट्रेनों में लोगों की संख्या काफी बढ़ जाती है. लोग दुर्गा पूजा के मौके पर डोंगरगढ़ और मैहर दर्शन करने जाते हैं, इसके कारण दुर्ग और रायपुर जैसे स्टोशनों पर भीड़ ज्यादा रहती है. इसका फायदा उठा आतंकी संगठन यहां बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते हैं.
पढ़ें : सरेआम जाम छलकाते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित
निगरानी में ड्रोन कैमरे की मदद
दीपावली, दशहरा और छठ पूजा के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या आम दिनों की तुलना में काफी ज्यादा रहती है. जिसपर खतरे को देखते हुए रेलवे हर दिन करीब 8 घंटे ड्रोन से निगरानी कर रहा है. ड्रोन के माध्यम से प्लेटफार्म एक से लेकर प्लेटफॉर्म 6 तक नजर रखी जा रही है.