रायपुर: सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बीते कुछ दिनों पहले सांसद सुनील सोनी सहित उनके परिवार और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था. जिसमें सांसद सुनील सोनी और उनके परिवार का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया था.
बता दें, इससे पहले सांसद सोनी का सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सांसद सुनील सोनी के पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां काम कर रहे सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. इसके बाद से ही सुनील सोनी सहित उनका पूरा परिवार होम क्वॉरेंटाइन में था. वहीं उनके ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब ड्राइवर की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.
महापौर एजाज ढेबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
इधर, दूसरी ओर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुछ दिनों पहले महापौर ढेबर के परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद मेयर ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था.