छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सांसद सुनील सोनी के सुरक्षाकर्मी के बाद अब ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित - रायपुर सांसद सुनील सोनी

रायपुर सांसद सुनील सोनी के ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले सांसद सोनी का सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद सांसद सुनील सोनी सहित उनके परिवार और सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई थी.

Driver of sunil soni found corona positive
सुनील सोनी का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला

By

Published : Jul 13, 2020, 4:48 PM IST

रायपुर: सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बीते कुछ दिनों पहले सांसद सुनील सोनी सहित उनके परिवार और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था. जिसमें सांसद सुनील सोनी और उनके परिवार का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया था.

बता दें, इससे पहले सांसद सोनी का सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सांसद सुनील सोनी के पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां काम कर रहे सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. इसके बाद से ही सुनील सोनी सहित उनका पूरा परिवार होम क्वॉरेंटाइन में था. वहीं उनके ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब ड्राइवर की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.

महापौर एजाज ढेबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

इधर, दूसरी ओर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुछ दिनों पहले महापौर ढेबर के परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद मेयर ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 4000 पार

बता दें, छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान होते जा रही है. अन्य राज्यों से लौटने वाले मजदूरों के बाद अब अन्य लोग भी संक्रमित होते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक 4000 से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें से 3000 से अधिक संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं प्रदेश में कोरोना के 900 से अधिक एक्टिव केस है. जिनका इलाज प्रदेश के संबंधित कोविड अस्पताल में जारी है.

रायपुर में एक ही दिन में 96 मरीज

बीते रविवार को राजधानी रायपुर में एक ही दिन में 96 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. इनमें सुरक्षाबल के जवान सहित अन्य लोग शामिल थे. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों से भी रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details