रायपुर:राजधानी की कोटा रेलवे पटरी के पास डायल 112 के ड्राइवर हरगोविंद साहू की लाश मिली है. बताया जा रहा है मृतक की गाड़ी का दूसरे वाहन से एक्सीडेंट हो गया था. जिसकी वजह से वो पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था. जानकारी मिलने के बाद सरस्वती नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
आजाद चौक सीएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि रविवार रात 10 बजे कोटा रेलवे स्टेशन के पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. जिसकी पहचान डायल 112 के ड्राइवर हरगोविंद साहू के रूप में की गई है. जिसकी ड्यूटी मौदहापारा थाने में लगाई गई थी. आसपास के लोगों का कहना है कि हरगोविंद ट्रेन से टकरा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.