छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिली डायल 112 के ड्राइवर की लाश, तनाव में चल रहा था मृतक - kota railway track

रायपुर की कोटा रेल लाइन के पास रविवार रात डायल 112 के ड्राइवर हरगोविंद साहू का शव मिला है. जानकारी के मुताबिक हरगोविंद पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था.

Driver of Dial 112 found near railway track
रेल्वे ट्रैक पर मिली डायल 112 के ड्राइवर की लाश

By

Published : May 19, 2020, 5:25 PM IST

रायपुर:राजधानी की कोटा रेलवे पटरी के पास डायल 112 के ड्राइवर हरगोविंद साहू की लाश मिली है. बताया जा रहा है मृतक की गाड़ी का दूसरे वाहन से एक्सीडेंट हो गया था. जिसकी वजह से वो पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था. जानकारी मिलने के बाद सरस्वती नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

आजाद चौक सीएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि रविवार रात 10 बजे कोटा रेलवे स्टेशन के पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. जिसकी पहचान डायल 112 के ड्राइवर हरगोविंद साहू के रूप में की गई है. जिसकी ड्यूटी मौदहापारा थाने में लगाई गई थी. आसपास के लोगों का कहना है कि हरगोविंद ट्रेन से टकरा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- SPECIAL:लॉकडाउन से थमे विकास कार्य, नगर निगम रायपुर को करोड़ों का नुकसान

सीएसपी ने यह भी बताया कि डायल 112 की गाड़ी की टक्कर एंबुलेंस से हुई थी. जिसकी वजह से हरगोविंद साहू तनाव में था. सरस्वती नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ये हादसा है या आत्महत्या पुलिस अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details