छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीआरआई की टीम ने आंध्र प्रदेश से आ रहे 3 करोड़ का गांजा किया बरामद - hemp coming from Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश के अरकू वैली से महाराष्ट्र ले जा रहे गांजा तस्करों को डीआरआई अधिकारी और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने पकड़ा है. टीम ने 3 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त किया है.

DRI team recovered hemp of rupees 3 crore
3 करोड़ का गांजा जब्त

By

Published : Jan 5, 2021, 10:47 PM IST

रायपुर: आंध्र प्रदेश के अरकू वैली से महाराष्ट्र ले जा रहे गांजा तस्करों पर डीआरआई अधिकारी (डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रायपुर में आंध्र प्रदेश पासिंग की एक ट्रक से 1 हजार 534 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 3 करोड़ 7 लाख रुपए है. डीआरआई ने जब्त गांजा के साथ 5 गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

खाद की बोरियों में गांजा

पढ़े:बड़ी सफलता: बस्तर में एक साल में 9 हजार 806 किलो गांजा जब्त

एमपी और छत्तीसगढ़ की संयुक्त कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई मध्यप्रदेश के इंदौर जोन के डीआरआई अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ मिलकर की है. अधिकारी बता रहे हैं कि गांजे को आंध्र प्रदेश के अरकू वैली से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था.

पुलिस ने जब्त किया ट्रक

पढ़े:कवर्धा: 3 अंतरराज्यीय तस्कर 15 लाख के गांजा के साथ गिरफ्तार

खाद के नीचे छुपा रखा था गांजा

सूत्रों के मुताबिक 4 जनवरी की रात डीआरआई अधिकारियों ने आंध्रप्रदेश पासिंग की एक ट्रक को रायपुर में रोका था. जिसकी तलाशी लेने पर बोरियों से गांजा बरामद हुआ. जिसे जैविक खाद के नीचे छुपा कर रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details