रायपुर : डीकेएस अस्पताल में गड़बड़ी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा बुलाए जाने के बाद भी डॉक्टर पुनीत गुप्ता पुलिस के सामने पेश नहीं हुए, लिहाजा अब उन्हें दोबारा नोटिस जारी किया जाएगा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने बताया कि, 'डॉ. पुनीत गुप्ता ने वकील के माध्यम से और समय मांगा है'. उन्होंने कहा कि, 'वकील ने बताया है कि पुनीत गुप्ता राज्य से बाहर हैं, लिहाजा उन्हें और समय दिया जाए'.