छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुरु बिन ज्ञान न उपजे, गुरु बिन मिले ना मोक्ष : डॉ चरणदास महंत

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सिद्धांतों को याद किया.

teachers-day
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

By

Published : Sep 5, 2020, 11:19 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 11:42 AM IST


रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती यानि शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुजनों को प्रणाम करते हुए शिक्षक दिवस की बधाइयां दी है. डॉ महंत ने कहा की, शिक्षक मानव समाज के वह स्तंभ है जिनसे भविष्य के निर्माण की नींव रखी जाती हैं.

पढ़ें:जानें गुरु को समर्पित इस खास दिन का इतिहास और महत्व

'शिक्षा के जरिए मनुष्य के दिमाग का हो सकता है सही उपयोग'

उन्होंने कहा कि, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक अच्छे राजनेता होने से पहले एक प्रख्यात शिक्षक, महान दार्शनिक एवं हिन्दू विचारक थे. जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज में शिक्षकों के महत्व को बताने एवं शिक्षण कार्य की महानता को बताने में बिता दिया. इसके साथ ही देश के विकास और उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. महंत ने कहा कि मनुष्य के दिमाग का सही उपयोग सिर्फ और सिर्फ शिक्षा द्वारा ही किया जा सकता है, उनके कहे कथन आज भी सब को प्रेरणा देते हैं.

पढ़ें:TEACHERS DAY SPL: रायपुर की 'मिस कॉल बहन जी ग्रुप', सिर्फ एक मिस कॉल और प्रॉब्लम सॉल्व !

'शिक्षक दिवस पर पड़ा कोरोना का असर'

बता दें कि इस वर्ष कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण हर साल उल्लास के साथ मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस भी काफी शांत तरीके से मनाया जा रहा है. स्कूल नहीं खुलने के कारण बच्चे नहीं आने से शिक्षक दिवस भी इस बार फीका ही नजर आ रहा है, हालांकि छात्र-छात्राओं अपने शिक्षकों को ऑनलाइन भी टीचर्स डे की बधाई दे रहे हैं.

Last Updated : Sep 5, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details