छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News रायपुर में गैंगवार के बाद डबल मर्डर, लेडी डॉन के साथ विवाद की रंजिश में चले चाकू - दलदल सिवनी इलाके

छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई में गैंगवार का मामला शांत भी नहीं हुआ कि रायपुर में सोमवार रात गैंगवार की घटना सामने आई है. जिसमें दो युवकों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि इस गैंगवार में जमकर चाकू चले हैं. घटना की खबर लगते ही पुलिस के अफसर देर रात तक बदमाशों को पकड़ने में लगे रहे. कुछ लोगों को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस गैंगवार के बाद से राजधानी में दहशत का माहौल है.

gang war in Raipur
रायपुर में गैंगवार

By

Published : Jan 17, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 3:49 PM IST

रायपुर:मामला पंडरी थाना क्षेत्र के दलदल सिवनी इलाके का है. जहां सतनामी पारा मोहल्ले में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ. पहले दोनों गुट के युवकों ने एक साथ बैठकर शराब पी उसके बाद विवाद शुरू हो गया. एक गुट ने चाकू निकाल कर दूसरे गुट के युवकों पर हमला कर दिया उसके बाद दूसरे गुट ने भी चाकूबाजी शुरू कर दी. इस घटना में जितेंद्र डहरिया और गोकुल निषाद नाम के युवक के पेट और सीने में चाकू से कई हमले किए गए. एक की अस्पताल में तो दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे गुट के युवक गोकुल नंदन साहू का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Bhilai Hathkhoj News भिलाई में चोर गिरोह में गैंगवार के बाद डबल मर्डर

हिस्ट्रीशीटर है बदमाश:बताया जा रहा है कि मारपीट की खबर फैलते ही दोनों गुटों के अन्य साथी भी घटनास्थल पहुंचे और उनके बीच जमकर मारपीट हुई है इसमें गोकुल नंदन साहू इलाके का पुराना बदमाश है उसके ऊपर पहले भी चाकूबाजी समेत कई मामले दर्ज हो चुके हैं. सूत्रों की माने इस घटना में बीते दिनों में लेडी डॉन के साथ विवाद की रंजिश को लेकर यह गैंगवार हुआ है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है पुलिस का कहना है कि 2 लोगों की हत्या हुई है. एक घायल है कुछ संदेशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. जल्दी मामले का खुलासा करेंगे.

Bilaspur crime news: बिलासपुर पेट्रोल पंप फायरिंग कांड का आरोपी गिरफ्तार

बीते दिनों भिलाई के हथखोज में चोर गिरोह के दो गुटों में पुलिस मुखबिरी को लेकर गैंगवार हो गया. जिसमें दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें 3 नाबालिग थे.

किया कहते हैं अफसर: रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया " पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. मारने वाले आरोपी को भी चोंटे आई है. वह अस्पताल में है. डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी करेगी. दोनों मृतक और घायल आरोपी अपराधी किस्म के हैं. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अग्रीम कार्रवाई करेगी."

Last Updated : Jan 17, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details