रायपुर:डोर-टू-डोर कचरा कलेक्ट करने वाले सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली-गलौच का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, रायपुर के राजातालाब इलाके में अदनान नाम के एक शख्स और उसके अन्य साथियों पर सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दिया है. सफाई कर्मचारियों की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
सफाई कर्मचारी सोना कश्यप ने बताया कि अलग-अलग एरिया में जोन वाइज कचरा कलेक्ट किया जाता है. उसकी ड्यूटी राजातालाब इलाके में लगी थी. जहां गुलशन अपार्टमेंट के सामने से कचरा उठाने दौरान अदनान कचरा फेंक रहा था, जिसे सफाईकर्मियों ने दूसरी गाड़ी में कचड़ा डालने के लिए कहा, जिसपर वह भड़क उठा और मारपीट और गाली-गलौच करने लगा. आरोपियों ने सफाईकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी है. सोना कश्यप ने बताया कि मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आये उसके अन्य साथियों से भी मारपीट की गई है. इस पूरे मामले की जानकारी कंपनी के सुपरवाइजर को दी गई. जिसके बाद सभी ने थाने में केस दर्ज कराया है.