रायपुर: राज्य में 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों के कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) के लिए सरकार ने चिरायु मोबाइल यूनिट के जरिए वार्डों में घूम-घूम कर टीकाकरण की शुरुआत की जानी थी. रायपुर जिले के 4 वार्डों में आज इसकी शुरुआत होनी थी. लेकिन अबतक यहां वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो सकी है. (Door to door corona vaccination scheme)
रायपुर के वार्डों में घर-घर वैक्सीनेशन की थी योजना रायपुर में कोरोना वैक्सीनेशन
रायपुर जिले में 45 प्लस के कोरोना टीकाकरण में फिलहाल 2 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज ही नहीं लग सकी है. जिले में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के करीब 5 लाख 30 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.अबतक 3 लाख 30 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. करीब 2 लाख लोगों को पहला डोज लगना बाकी है. ऐसे में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सरकार ने चिरायु मोबाइल यूनिट के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन करने की कवायद शुरू की थी. लेकिन अबतक वैक्सीनेशन का कार्य शुरू नहीं हो सका है.
कोविड वैक्सीनेशन के मामले में पिछड़ता जा रहा बस्तर, ग्रामीण क्षेत्रों में बुरा हाल
मोबाइल यूनिट वैन ही नहीं पहुंची
स्वास्थ्य विभाग की ओर 45 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए आज से मोबाइल यूनिट वार्डों में भेजना था. लेकिन दोपहर 2 बजे तक चिरायु मोबाइल वैन सीएमएचओ के दफ्तर ही नहीं पहुंची. राजधानी के 4 वार्डों में आज से टीकाकरण करना था. लेकिन वैन नहीं आने के कारण घर-घर टीकाकरण की शुरूआत नहीं हो सकी.
सुबह 8 बजे से इंतजार कर रहे थे स्वास्थ्यकर्मी
तय योजना के अनुसार चिरायु मोबाइल वैन का राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड, कबीर दास वार्ड और राजीव गांधी वार्ड में जाना प्रस्तावित था. वहीं सुबह से ही स्वास्थ्य कर्मी सीएमएचओ दफ्तर में बैठकर मोबाइल वैन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन दोपहर 2 बजे तक सीएमएचओ दफ्तर पर वैन नहीं पहुंची.
कार्यक्रम से पार्षद भी बेखबर
राजीव गांधी वार्ड के पार्षद तिलक पटेल ने कहा कि वार्डों में मोबाइल यूनिट के जरिए 45 साल से अधिक आयु वर्ग के वैक्सीनेशन की जानकारी हमें नहीं है. मीडिया के माध्यम से ही पता चला है. इस बारे में निगम के सक्षम अधिकारियों से भी बातचीत की गई है. उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकारी अमले में आपस में तालमेल सही नहीं बैठ रहा है.
Free Vaccination for All: पीएम की घोषणा के बाद मची सियासी खलबली, पार्टियों में श्रेय लेने की होड़
नगर निगम एमआईसी सदस्य और पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी का कहना है कि सुबह से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से शिविर नहीं हो पाया है. इस संबंध में टीकाकरण नोडल अधिकारी राजीव पांडे से बातचीत की गई है. जैसे ही बारिश रुकेगी यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. टीकाकरण नोडल अधिकारी राजीव पांडे का कहना है कि वार्डों में मोबाइल यूनिट के जरिए 45 साल से अधिक लोगों का टीकाकरण कल से शुरू होगा. आज प्रयोग के तौर पर इसे शुरू कर रहे हैं. जो लोग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं जा सकते हैं ऐसे लोगों के लिए यह व्यवस्था की गई है.
क्या है विभाग की योजना ?
45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सरकार ने वार्डों में घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाने की योजना बनाई है. इसमें मोबाइल यूनिट का स्वास्थ्य अमला वार्डों में जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करेगा. साथ ही लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
चिरायु मोबाइल वैन में डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट और वैक्सीनेटर रहेंगे. पूर्व में जगह का चयन कर लिया जाएगा. और वार्ड में व्यवस्थित तरीके से लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. जो लोग वैक्सीनेशन केंद्र में जाकर वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए यह सुविधा है.