रायपुर:मरीन ड्राइव के पास रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रैली और माइम एक्ट के जरिए लोगों को ट्रैफिक अवेयरनेस का संदेश दिया.
'डोंट ब्रेक ट्रैफिक रूल्स' में बच्चों ने लोगों को किया जागरूक - मरीन ड्राइव रायपुर
रायपुर में 'डोंट ब्रेक ट्रैफिक रूल्स' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों ने अपने माइम एक्ट के जरिए यातायात सुरक्षा के लिए संदेश दिया.
यातायात सुरक्षा के लिए संदेश
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा पुलिस विभाग, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों से साथ शहर में काम करने वाले तमाम एनजीओ के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए.
'डोंट ब्रेक ट्रैफिक रूल्स' कार्यक्रम का नाम दिया गया था. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले लोगों को हेलमेट वितरित किया गया. कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों ने अपने माइम एक्ट के जरिए यातायात सुरक्षा के लिए संदेश दिया.