रायपुर : गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने ससुरालवालों पर मारपीट और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. महिला ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में आरोप लगाया है कि सास और ननद ने उसे पहले बुरी तरह से पीटा फिर बेहोशी की हालत में फंदे से लटका दिया. आरोपी सास और ननद के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है.
पीड़िता की शादी 2 साल पहले गुढ़ियारी विकास नगर में रहने वाल राकेश जंघेल से हुई थी. महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. उसने सास और ननद पर मारपीट का आरोप लगाया. पीड़िता ने कहा कि घटना वाले दिन उसकी सास और ननद ने पिटाई के बाद फंदे से लटका दिया. पीड़िता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.