छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

49.50 रुपये महंगा हुआ सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर, महंगाई से बिगड़ा किचन का बजट

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगभग 50 रुपये की बढ़ोतरी होने से गृहणियों के घर का बजट बिगड़ गया है. हालांकि गैस एजेंसी के संचालक का कहना है कि सब्सिडी भी बढ़कर मिलेगी.

By

Published : Dec 4, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 6:58 PM IST

Domestic gas cylinder price rises rupee of 50
LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ी

रायपुर: सब्जी के दाम ने पहले ही लोगों की कमर तोड़ रखी थी. अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतोंं में इजाफा होने से महंगाई को बोझ गृहस्थी पर दिख रहा है. व्यावसायिक सिलेंडरों के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. पिछले दिनों गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. राजधानी रायपुर में एलपीजी की प्रति गैस सिलेंडर में 49.50 रुपये की वृद्धि हुई है. जिससे किचन का बजट बिगड़ गया है. सबसे ज्यादा असर गृहणियों के बजट पर पड़ा है.ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. कंपनियों ने कीमतों में प्रति सिलेंडर लगभग 50 रुपये की वृद्धि की है.

49.50 रुपये महंगा हुआ सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर
गृहणियों का कहना है कि पहले ही आलू प्याज के दाम बढ़ गए हैं. जिससे घर का बजट बिगड़ चुका है. अब घरेलू गैस सिलेंडर में लगभग 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इससे और भी बजट बिगड़ गया है. 665 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब 715 रुपये में मिलेगा. साथ ही व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत भी 5 रुपये तक बढ़ गई है. अब यह सिलेंडर 1400 रुपए में मिलेगा. गैस सिलेंडर की कीमतों में इतनी तेजी करीब 6 महीने बाद देखने को मिली है. बीते 3 महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन यह बढ़ोतरी मामूली रूप से की गई थी.
LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा

पढ़ें :SPECIAL: बढ़ते कोरोना और ठंड की सुस्त रफ्तार से वूलन बाजार ठंडा, कारोबारियों को हो रहा नुकसान

सब्सिडी भी बढ़कर मिलेगी
जब हमने गैस एजेंसी के संचालक से बात की तो उनका कहना था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने से गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि इसका असर घर के बजट पर नहीं पड़ेगा. अगर घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. तो सब्सिडी भी 50 रुपये बढ़कर मिलेगी.

LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा

एक नजर फल और सब्जियों के भी बढ़े दाम पर

रायपुर मंडी भाव

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
प्याज 60 रुपये
आलू 50 रुपये
टमाटर 20 रुपये
बैंगन 10 रुपये
करेला 40 रुपये
पत्ता गोभी 40 रुपये
लौकी 20 रुपये
कद्दू 20 रुपये
कुंदरू 40 रुपये
शिमला मिर्च 40 रुपये
बरबटी 20 रुपये
भिंडी 40 रुपये
सेमी बींस 40 रुपये
सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
अदरक 80 रुपये
हरी मिर्च 40 रुपये
पत्तेदार सब्जियां 30 रुपये
धनिया पत्ती 60 रुपये
गांठ गोभी 60 रुपये
फूल गोभी 40 रुपये
मूली 10 रुपये
खीरा ककड़ी 10 रुपये
अरबी कोचई 40 रुपये
लहसुन 160 रुपये
तरोई 40 रुपये
गाजर 40 रुपये
नीबू 10 (4नग)

पढ़ें-4 दिसंबर: राजधानी रायपुर में फल और सब्जियों के दाम


फलों के दाम-

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
पाइनएप्पल 50 रुपये (1 पीस)
संतरा 40 रुपये
सीताफल 40 रुपये
सेब 80 रुपये
मोसंबी 80 रुपये
अनार 80 रुपये
केला (पक्का) 40 रुपये दर्जन
केला (कच्चा) 20 रुपये दर्जन
नासपाती 80 रुपये
Last Updated : Dec 4, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details