49.50 रुपये महंगा हुआ सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर, महंगाई से बिगड़ा किचन का बजट - रायपुर न्यूज
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगभग 50 रुपये की बढ़ोतरी होने से गृहणियों के घर का बजट बिगड़ गया है. हालांकि गैस एजेंसी के संचालक का कहना है कि सब्सिडी भी बढ़कर मिलेगी.
LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ी
By
Published : Dec 4, 2020, 6:21 PM IST
|
Updated : Dec 4, 2020, 6:58 PM IST
रायपुर: सब्जी के दाम ने पहले ही लोगों की कमर तोड़ रखी थी. अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतोंं में इजाफा होने से महंगाई को बोझ गृहस्थी पर दिख रहा है. व्यावसायिक सिलेंडरों के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. पिछले दिनों गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. राजधानी रायपुर में एलपीजी की प्रति गैस सिलेंडर में 49.50 रुपये की वृद्धि हुई है. जिससे किचन का बजट बिगड़ गया है. सबसे ज्यादा असर गृहणियों के बजट पर पड़ा है.ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. कंपनियों ने कीमतों में प्रति सिलेंडर लगभग 50 रुपये की वृद्धि की है.
49.50 रुपये महंगा हुआ सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर
गृहणियों का कहना है कि पहले ही आलू प्याज के दाम बढ़ गए हैं. जिससे घर का बजट बिगड़ चुका है. अब घरेलू गैस सिलेंडर में लगभग 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इससे और भी बजट बिगड़ गया है. 665 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब 715 रुपये में मिलेगा. साथ ही व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत भी 5 रुपये तक बढ़ गई है. अब यह सिलेंडर 1400 रुपए में मिलेगा. गैस सिलेंडर की कीमतों में इतनी तेजी करीब 6 महीने बाद देखने को मिली है. बीते 3 महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन यह बढ़ोतरी मामूली रूप से की गई थी.
सब्सिडी भी बढ़कर मिलेगी जब हमने गैस एजेंसी के संचालक से बात की तो उनका कहना था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने से गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि इसका असर घर के बजट पर नहीं पड़ेगा. अगर घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. तो सब्सिडी भी 50 रुपये बढ़कर मिलेगी.