रायपुर: छत्तीसगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हालत ये है कि प्रदेश में हर साल औसतन एक लाख लोगों को कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक बीते 3 साल में 3 लाख 16 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा है.
छत्तीसगढ़ में कुत्तों का कहर छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए राज्य सरकार ने यह आंकड़े पेश किए हैं. ये आंकड़े सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आये पीड़ितों के आधार पर जारी किया गया है. आंकड़ों में मुताबिक सरकारी अस्पतालों में हर साल 1 लाख से ज्यादा लोग कुत्तों के काटे जाने का शिकार होते हैं.
बिलासपुर में सबसे ज्यादा मामले
आंकड़ों के मुताबिक बिलासपुर में सबसे ज्याद मामले दर्ज किये गये हैं, यहां अब तक 1 लाख 10 हजार 925 मामले दर्ज हुए हैं. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर है जहां कुल 23 हजार 669 मामले सामने आये हैं.
अस्पतालों में नहीं है रेबीज के इंजेक्शन
अस्पतालों में लगातार बढ़ते मरीजों के बावजूद सरकारी अस्पतालों में रेबीज के इंजेक्शन की भारी कमी बताई जा रही है. कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का कहना है कि सरकार की ओर से जरूरी दवाएं अस्पतालों को दी जी रही है, लेकिन मुनाफाखोरी और जमाखोरी के कारण जीवन रक्षक दवाएं अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाती है.