रायपुर: राजधानी के गली मोहल्ले और कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग से लोग परेशान हैं. स्ट्रीट डॉग लोगों पर हमला भी करने लगा है. पिछले दिनों स्ट्रीट डॉग ने कुछ बच्चों को काट लिया था. शुक्रवार की दोपहर को मेकाहारा में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद नेरलवार को कुत्ते ने काट लिया.
आम से खास तक परेशान: मेकाहारा में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद नेरलवार को कुत्ते ने उस वक्त काटा. जब वो अपनी कार से उतर रहे थे. कटोरा तालाब के पास कुत्ते ने उनके पैर को निशाना बनाया.पीड़ित डॉक्टर ने वैक्सीन लगवाया. अपना ट्रीटमेंट कराया, और शनिवार को अपने ऑफिस में अपने काम पर लग गए.
"शुक्रवार की दोपहर को मेकाहारा से निकलकर कुछ काम से लगभग 3:30 बजे कटोरा तालाब स्थित नर्सिंग होम गए हुए थे. कार का दरवाजा खोलने के बाद जैसे ही कार से नीचे उतरे ठीक उसी समय एक स्ट्रीट डॉग ने दोनों पैरों को काट लिया. इसके बाद वैक्सीन लगाने के साथ ही अपना ट्रीटमेंट कराया. अब मुझे भी स्ट्रीट डॉग का डर सताने लगा है." डॉक्टर अरविंद नेरलवार, HOD, मेकाहारा पैथोलॉजी डिपार्टमेंट