छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन राहुल पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म - Rahul Rescue team honored in raipur

जांजगीर चांपा में हुए ऑपरेशन राहुल पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई (Documentary film to be made on Operation Rahul ) जाएगी. रेस्क्यू टीम में शामिल सदस्यों का सम्मान भी किया गया है. खास बात यह है कि अब राहुल साहू की पढ़ाई-लिखाई और इलाजा का पूरा खर्च छत्तीसगढ़ सरकार उठाएगी.

Operation Rahul
ऑपरेशन राहुल

By

Published : Jun 16, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 9:05 PM IST

रायपुर:जांजगीर चांपा में हुए ऑपरेशन राहुल पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी. सीएम ने रेस्क्यू टीम में शामिल रहे सदस्यों का सम्मान किया (Documentary film to be made on Operation Rahul) है. सीएम ने कहा कि ''जिस लगन और समर्पण भाव से काम किया गया, वह प्रशंसनीय (Rahul Rescue team honored in raipur) है.

ऑपरेशन राहुल पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

ऑपरेशन में शामिल सभी सदस्यों ने हिम्मत से काम लिया.'' सीएम ने रेस्क्यू टीम में शामिल सभी सदस्यों को सम्मानित किया है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल साहू की पढ़ाई-लिखाई और चिकित्सा का सारा खर्च सरकार उठाएगी. राज्योत्सव में राज्य सरकार राहुल साहू और रेस्क्यू टीम का फिर से सम्मान करेगी.

बघेल ने राहुल के रेस्क्यू दल का किया सम्मान

राहुल के शिक्षा-चिकित्सा का खर्च सरकार उठाएगी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, " राहुल की पढ़ाई, लिखाई, उसके चिकित्सा का पूरा खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा. मैं पूरी रेस्क्यू टीम, देश-प्रदेश की जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. जिन्होंने राहुल के शीघ्र रेस्क्यू के लिए दुआ की. आप सभी की सूझबूझ, मेहनत, लगन और हौसलों ने काम किया. सभी का लक्ष्य एक ही था. राहुल को बचाना और वह पूरा हुआ. यह ऑपरेशन दुरूह था, संकट आए, संघर्ष आए, लेकिन हिम्मत बनी रही. इस पूरे घटनाक्रम की डॉक्यूमेंट्री बननी चाहिए ताकि लोग इसे देखें और समझें. जिससे भविष्य में इस तरह की घटना को टाला जा सके."

राहुल पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म



विपरित परिस्थितियों में डटी रही टीम:मुख्यमंत्री ने कहा, "विपरीत परिस्थितियों में भी आप सभी डटे रहे, कड़ी धूप में, खुले मैदान में लगातार संघर्ष करते रहे. ईश्वर ने राहुल में कुछ कमी कर दी है, लेकिन दूसरी ओर कुछ खासियत भी दी है. राहुल की हिम्मत और संतोष ने बहुत बड़ा काम किया है. राहुल की पढ़ाई-लिखाई और इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. स्पीच थेरेपी, श्रवण यंत्र लगवाने की जरूरत होगी तो उसका खर्चा भी राज्य सरकार उठायेगी. मैं रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी टीम को बधाई देता हूं."

राहुल को बचाने वाले का सम्मान

यह भी पढ़ें:राहुल साहू को किस चीज का है खतरा, जारी हुआ मेडिकल बुलेटिन ?

रेस्क्यू दल का हुआ सम्मान

इन्हें किया गया सम्मानित:मुख्यमंत्री ने कहा " रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 दिन तक लगातार 24 घण्टे काम करते हुए आप थके नहीं. रेस्क्यू टीम के लोगों ने जिस लगन और समर्पण भाव से काम किया है, निश्चित रूप से जितनी प्रशंसा की जाए कम है. संकट कभी बता कर नहीं आता और भी रेस्क्यू हुए हैं...लेकिन यह 104 घण्टे का सबसे लंबा ऑपरेशन हुआ." इस कार्यक्रम में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टेक्नीकल टीम, लाइट, टेंट, जनरेटर, वेल्डिंग मशीन, गैस कटर, मशीनरी लेबर प्रोवाइडर, बोरवेल कैमरा सेटअप संचालक, ड्रीलिंग, पोकलेन चलाने वाले, एसईसीएल की रेस्क्यू टीम और फूड प्रोवाईडर्स को भी सम्मानित किया गया.

Last Updated : Jun 16, 2022, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details