रायपुर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल लोकसभा में पास होने के विरोध में आज कामकाज ठप करने की घोषणा की है. बुधवार सुबह से अगले 24 घंटे निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक, लैब, एक्सरे-सोनोग्राफी सेंटर सब बंद रहेंगे. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी.
आज इलाज के लिए न जाएं निजी अस्पताल, डॉक्टरों की है हड़ताल - नेशनल मेडिकल कमीशन बिल
इंडियन मेडिकल एसोसिएश ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल लोकसभा में पास होने के विरोध में आज कामकाज ठप करने की घोषणा की है. बुधवार सुबह से अगले 24 घंटे निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक, लैब, एक्सरे-सोनोग्राफी सेंटर सब बंद रहेंगे.
कॉन्सेप्ट इमेज
नेशनल मेडिकल कमीशन बिल को लेकर आईएमए लगातार विरोध कर रहा है. इसके विरोध में आईएमए की ओर से दो बार पहले भी हड़ताल की जा चुकी है. मंगलवार को लोकसभा में बिल के पास होने के बाद शाम को आईएमए ने राष्ट्रीय स्तर पर 24 घंटे की हड़ताल घोषित कर दी.
Last Updated : Jul 31, 2019, 12:24 PM IST