रायपुरःप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. इस बीच टेस्टिंग पद्धति को आसान करने के लिए टेस्टिंग किट निकाला गया है. यानी कि अब लोग घर पर ही कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. टेस्टिंग किट मार्केट में आने से उसकी डिमांड भी इस बीच काफी बढ़ी है और लोग घर बैठे किट के माध्यम से खुद जांच भी कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों को असमंजस है कि ये किट सही काम करता है या नहीं? कैसे इस किट को इस्तेमाल किया जाता है... इस विषय में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने डॉक्टर सत्यजीत साहू से खास बातचीत की. आईए जानते हैं उन्होंने कोरोना टेस्टिंग किट को लेकर क्या कहा?
सवाल- कोविड-19 टेस्टिंग के होम किट का इस्तेमाल किया जा रहा है यह कितना सही है?
जवाब- अभी ओमीक्रोन का दौरा पूरे देश में चल रहा है. छत्तीसगढ़ में भी इसकी दस्तक हो चुकी है. उसे देखते हुए तमाम सावधानियां रखने के बाद भी मरीजों को यह समस्या रहती है कि अपना कोरोना टेस्ट कराना है. कोरोना टेस्ट का रिजल्ट क्या रहा है. पहली बात सभी की जानकारी होनी चाहिए कि आरटीपीसीआर टेस्ट ही सर्वाधिक रिलायबल टेस्ट है. अगर RTPCR टेस्ट करवाने में किसी को समस्या है. तो वह घर पर कोरोना टेस्ट कर सकता है. अगर आपमें कोविड के लक्षण हैं, तो आप RTPCR टेस्ट की ओर जाएं. अगर पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है तो जो एक कोविड पॉजिटिव पेशेंट को सावधानियां रखनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण से दम तोड़ गया बैंड बाजा कारोबार, भुखमरी की चौकट पहुंचे कलाकार