छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: जांच शिविर में टाइम पर नहीं आ रहे कर्मचारी, लाइन में लगे-लगे लोग हो रहे परेशान

रायपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मोबाइल वैन के जरिए जांच किया जा रहा है. साथ ही दीनदयाल ऑडिटोरियम में भी अस्थायी कैंप लगाया गया है, लेकिन मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण कांउटर खाली पड़े हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

doctors not giving time in covid center in raipur
रायपुर कोविड सेंटर

By

Published : Sep 14, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 1:14 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में लगा हुआ है. शहर में कई जगह मोबाइल वैन के जरिए कोरोना जांच की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो सके. दीनदयाल ऑडिटोरियम में भी अस्थायी कैंप लगाया गया है, लेकिन मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण कांउटर खाली पड़े हैं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कैंप में जांचकर्ताओं की लापरवाही का नमूना भी देखने को मिल रहा है. सुबह 10 बजे तक केवल एक काउंटर पर स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी नजर आया. बाकी सभी काउंटर खाली पड़े हुए मिले. एक ही काउंटर होने की वजह से लोगों की लंबी कतारें नजर आईं.

जांचकर्ता नहीं दे रहे कोविड सेंटर में समय

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन ने ये जरूरी कदम उठाया था, लेकिन सही तरह से मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण कांउटर खाली पड़े हैं.

कोविड सेंटर में सिर्फ एक कर्मचारी

पढ़ें-बिलासपुर: सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, विभाग की बढ़ी चिंता


मुफ्त में हो रही जांच

शासन-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोविड टेस्ट कराने के लिए वे खुद से आगे आएं. इसी कड़ी में दीनदयाल ऑडिटोरियम में अस्थायी कैंप लगाया गया है. यहां कोई भी व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट मुफ्त में करवा सकता है. इस अस्थायी कैंप में कोरोना संक्रमण की जांच शुरू करने का टाइम सुबह 9 बजे का दिया गया है, लेकिन समय पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के नहीं आने से लोग लाइन में लगे-लगे परेशान हो रहे हैं. कैंप में 9 बजे केवल एक ही व्यक्ति नजर आया.

खाली पड़ा कांउटर

प्रदेश में कोरोना का बढ़ता संक्रमण

बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण में इजाफा हो रहा है. रविवार को 2 हजार 228 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 63 हजार 991 हो गई है. इनमें से 28 हजार 195 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 31 हजार 931 है. रविवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 555 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details