छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किडनी बीमारी के संबंध में भ्रामक जानकारी वायरल, डॉक्टरों ने सिविल थाने में की शिकायत - Kidney Disease

डॉक्टरों ने किडनी जैसी गंभीर बीमारी (Kidney Disease) के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने वाले विश्वरूप चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज (Complaint filed against Vishwaroop Chaudhary) कराई है. सिविल थाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

raipur
डॉक्टरों ने सिविल थाने में की शिकायत

By

Published : Nov 15, 2021, 8:15 PM IST

रायपुर:डॉक्टरों ने किडनी जैसी गंभीर बीमारी (Kidney Disease) के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने वाले विश्वरूप चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज (Complaint filed against Vishwaroop Chaudhary) कराई है. उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में संबंधित शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करें. रायपुर के डॉक्टरों ने सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो जिसमें किडनी जैसी बीमारी के अतिगंभीर एवं डायलिसिस वाले मरीजों की भ्रामक तथ्यों और अंधविश्वास की जानकारी दी जा रही है. जिसको लेकर डॉक्टरों ने सोमवार को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डॉक्टरों ने सिविल थाने में की शिकायत

यह भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने और शराबबंदी पर हावी सियासत

किडनी जैसी बीमारी पर भ्रामक प्रचार

राजधानी के यूरोलॉजिस्ट डॉ ललित शाह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में विश्वरूप नाम के एक व्यक्ति जो, अपने आप को अन्य कई बीमारियों का विशेषज्ञ बता रहे हैं. एक पुस्तक 360 degree Postural medicine का प्रचार और अपने www.biswaroop.com वेबसाइट के जरिए कर रहे हैं.

5 मिनट के इस वीडियो में विश्वरूप चौधरी यह कहते नजर आते हैं कि बिस्तर में दोनों तरफ 3 ईटा लगा देने से मरीज को डायलिसिस की जरूरत नहीं पड़ती. इस वीडियो में फरीदकोट की महिला का नाम लेकर उदाहरण भी दिया जा रहा है. जिसका डायलिसिस पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था.

उन्होंने यह भी कहा कि, डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट के निकट पहुंच चुके मरीजों को डायलिसिस की जरूरत नहीं पड़ती. राजधानी के डॉक्टरों को आशंका है कि इनका यह वक्तव्य पूरे देश में किडनी से संबंधित गंभीर मरीजों को भ्रामक जानकारी देकर सही इलाज से दूर कर देगा, जिससे मरीजों के अति गंभीर स्थिति में पहुंचने की पूरी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details