रायपुर:डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में 26 वर्षीय महिला के पेट से 7 महीने का दुर्लभ स्टोन बेबी को बाहर निकाला गया. ऑपरेशन के माध्यम से महिला की जान बचाई गई. गरियाबंद निवासी 26 वर्षीय गर्भवती महिला कुछ दिनों पहले अचानक पेट में दर्द उत्पन्न हो गया. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में महिला के पेट में दुर्लभ लिथोपेंडियन का पता चला. जिसे स्टोन बेबी भी कहा जाता है. स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर ज्योति जयसवाल के नेतृत्व में स्टोन बेबी को बाहर निकालने के लिए पेट की सर्जरी की गई. जिसमें करीब 7 महीने के विकसित मृत दुर्लभ स्टोन बेबी को बाहर निकाला गया.
गरियाबंद में महिला की 15 दिन पहले की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. जिसमें महिला ने लगभग 7 महीने की कम वजनी शिशु को जन्म दिया था. महिला के पेट में दो बेबी थे. डॉ भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद महिला के पेट की परेशानी खत्म हो गई. इसलिए अब वह डिस्चार्ज लेकर घर जाने के लिए तैयार है.