रायपुर:राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है. डॉक्टर का नाम हेमंत देवांगन बताया जा रहा है. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
हेमंत देवांगन धमतरी के रहने वाले थे और रायपुर में देवेन्द्र नगर आकाश गैस एजेंसी के पास किराये के घर में रहते थे. बीते 4 दिनों से हेमंत अस्पताल नहीं जा रहे थे और न ही किसी का कॉल उठा रहे थे. हेमंत के साथी डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर तलाशी के लिए पहुंची पुलिस ने हेमंत को फांसी के फंदे से लटका पाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.