रायपुर : सपने देखना अच्छी बात होती है. लेकिन अगर एक सपना बार बार आए तो इसका मतलब होता है कि वह सपना आपको कोई संकेत देने की कोशिश कर रहा (Do these measures if you see a snake in your dream) है. वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों तरह से इन सपनों के कुछ मायने होते (Nag panchami 2022 Date )हैं. विज्ञान आपके जीवन में घट रही घटनाओं को जानकर इन सपनों का विश्लेषण करता है और उन घटनाओं से इनका संबन्ध जोड़ता (snakes in dream ) है. वहीं, धार्मिक रूप से सपनों को शुभ और अशुभ दृष्टि से देखा जाता है और सपनों के आधार पर व्यक्ति को जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए सजग कर दिया जाता है. यदि आपको सपने में बार-बार सर्प दिखाई देता हो, तो ज्योतिष के हिसाब से इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता. इस सपने के अशुभ प्रभाव को समाप्त करने के लिए और इस सपने से मुक्ति पाने के लिए आपको निश्चित रूप से कुछ उपाय करने की जरूरत है. 13 अगस्त को नाग पंचमी का दिन है. सर्प के इस सपने से मुक्ति के लिए आप नाग पंचमी के दिन कुछ विशेष उपाय कर सकते (Naga Panchami )हैं.
कैसे करें व्रत पूजा :नाग पंचमी के दिन आप व्रत रखें और अष्ट नागों की पूजा (snakes in dream) करें. इसके लिए महादेव और माता पार्वती की प्रतिमा और नाग देवता की तस्वीर को एक चौकी पर रखें. फिर उस पर हल्दी, कुमकुम, रोली, चंदन, चावल और फूल चढ़ाएं. कच्चे दूध में घी और शक्कर मिलाकर पहले शिव को फिर नाग देवता को चढ़ाएं. फिर नाग पंचमी की कथा सुनें और नाग देवता से जीवन में हुई भूल के लिए क्षमा याचना करें. इसके बाद आरती गाएं और शाम के समय व्रत का पारण करें.