छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुरुवार का व्रत करते समय गलती से भी ना खाएं ये चीजें - what to eat on thursday

हम सब अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान का ध्यान करते (Thursday fast fulfills wishes) हैं. ऐसे में यदि आपने व्रत रखा है तो इस बात को भी समझना होगा कि हमारी गलती से कहीं व्रत ना टूट जाए.

Worship of Lord Vishnu on Thursday
गुरुवार का व्रत करते समय गलती से भी ना खाएं ये चीजें

By

Published : Jun 8, 2022, 1:38 PM IST

रायपुर : गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती (Worship of Lord Vishnu on Thursday) है. श्री हरि की कृपा से उनकी भक्तों के संकट दूर होते हैं. कहते हैं कि सच्चे दिल से भगवान की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. अगर आप पहली बार भगवान विष्णु के व्रत रखने की सोच रहे हैं, तो इस व्रत को करने के कुछ नियम हैं. जिनका पालन करना जरूरी होता है.

गुरुवार के दिन किसकी पूजा :गुरुवार व्रत के दौरान केले के पेड़ की पूजा की जाती है और पूजा के दौरान भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को केले समर्पित किए जाते हैं. ऐसे में इस दिन भूलकर भी केला न खाएं. तो चलिए जानते हैं खाने-पीने से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल जिन्हें गुरुवार ही नहीं बल्कि, ज्यादातर व्रत में अपनाया जाता है.

गुरुवार के दिन क्या खाएं :व्रत के समय ये जानना जरुरी है कि आप जिस व्रत को करने जा रहे हैं उस दिन आप क्या कुछ खा सकते (what to eat on thursday )हैं. तो आईए जानते हैं कि गुरुवार के दिन क्या खाना सही रहता है.

  • व्रत में आप दूध, दही, पनीर, मक्खन खा सकते हैं, इससे आपको एनर्जी मिलेगी.
  • अरारोट का आटा, कुट्टू का आटा, राजगीरा आटा, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना और समा चावल खा सकते हैं, ये सभी फलाहार में आते हैं.
  • व्रत में आप सभी फल खा सकते हैं. संतरा, अंगूर, पपीता, खरबूज, तरबूज खाएं. इससे शरीर को पोषण तो मिलेगा ही बॉडी हाइड्रेट भी रहेगी.
  • शकरकंद, गाजर, टमाटर और खीरा खाने से पेट ठंडा रहता है.
  • व्रत के दौरान एनर्जी बनाए रखने के लिए आप ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं. बादाम, काजू, पिस्ता, डेट्स, अखरोट, मूंगफली आदि खाने से आपके अंदर एनर्जी बनी रहेगी और जल्दी भूख भी नहीं लगेगी.
  • व्रत का खाना बनाते वक्त आप साबुत मसाले, गुड़, सेंधा नमक, जीरा, लाल मिर्च, अमचूर जैसी चीजों को इस्तेमाल कर सकते है.
  • व्रत का खाना घी या मूंगफली तेल या फिर ग्राउंडनट ऑयल में ही बनाएं.

गुरुवार के दिन क्या माना गया है निषेध : गुरुवार के दिन कई चीजों का खाना वर्जित होता (what on thursday dont eat) है. यदि आपने गलती से भी इसका सेवन कर लिया तो मानकर चलिए व्रत टूट गया.

  • व्रत में गेहूं का आटा, बेसन, सूजी, मैदा, चावल जैसे अनाज भी नहीं खाना चाहिए.
  • गुरुवार व्रत में प्याज और लहसुन का उपयोग भी नहीं होता है.
  • उपवास के दिनों में नमक भी नहीं खाया जाता, सिर्फ सेंधा नमक का इस्तेमाल होता है.
  • एक बात का ध्यान जरूर रखें, व्रत में किसी तरह का नशा न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details