रायपुर/हैदराबाद :महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करते समय सफेद या लाल रंग के कपड़े पहनकर ही बैठें. पूजा में बिना सिले वस्त्र धारण करें. सूर्योदय के पूर्व उठकर शिवलिंग की पूजा जरूर करें. शिवलिंग की पूजा करने से ही व्रत सफल होता है. पूजा प्रदोष काल में ही करें. पौराणिक मान्यता है कि इस काल में स्वयं भगवान शिव शिवलिंग पर विराजित रहते हैं.
भगवान शिव को पूजन में सफेद फूल अर्पित करें. सफेद फूलों से भगवान शिव की पूजा शुभ और लाभप्रद मानी गई है. पूजन के दौरान भगवान शिव के साथ माता पार्वती का भी स्मरण करें. बेल पत्र पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर अर्पित करें. पूजा के दौरान शिव को अक्षत अर्पित करें. महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व रात में भगवान शिव का जागरण जरूर करें. जागरण करने से महाशिवरात्रि का पूर्ण फल प्राप्त होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा के पूर्व नंदी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. बैल को हरा चारा खिलाना चाहिए क्योंकि बैल को नंदी का रूप माना जाता है. नंदी भगवान शिव को बेहद ही प्रिय हैं.