रायपुर: इस साल सावन 14 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही (Do not do this work even by forgetting in Sawan) है. इस साल सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. यह चारों सोमवार शिव भक्तों के लिए काफी शुभकारी है. सावन महीने में भक्ति से पूजा-पाठ करने पर भगवान शिव मनवांछित फल देते हैं.
सावन माह का महत्व:हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है. सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 12 अगस्त तक रहेगा. सावन का महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है. भगवान शिव के भक्त सावन के महीने में पूरी श्रद्धा भक्ति से भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हैं और भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की सारी मनोकामना पूरी करते हैं. इस बार सावन में कुल चार सोमवार पड़ रहे हैं. पहला सोमवार 18 जुलाई को है. सावन का महीना कुंवारी लड़कियों के लिए भी काफी खास होता है. माना जाता है कि कुंवारी लड़की सावन सोमवार का व्रत रखकर मनचाहा वर की प्राप्ति कर सकती है.सावन का महीना सबसे खास महीना होता है. इसलिए सावन के महीने में कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
शरीर पर न लगाएं तेल:सावन के महीने में गलती से भी शरीर पर तेल न लगाएं. सावन माह में तेल का दान किया जाता है. इसे शरीर में लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि तेल को शरीर में लगाने से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं.