रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के आईजी और एसपी के साथ कोरोना को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान यह भी जाना जा रहा है कि कहीं किसी पुलिस के जवान या अधिकारी को कोरोना संकट की वजह से किसी तरह की परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की समस्याओं से अवगत होने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. इस हेल्पलाइन नंबर (9479194990) के माध्यम से पुलिसकर्मी या उनके परिजन किसी भी तरह की समस्या DGP को व्हाट्सएप पर बता सकते हैं.
इस विषय पर ETV भारत ने पुलिस लाइन में रहने वाले कुछ पुलिस परिवारों से बात की. परिजनों ने बताया कि 'बारिश के मौसम में ऐसी कई समस्या है जिससे उनकों जूझना पड़ता है. वहीं इसको लेकर परिजनों की ओर से कई बार शिकायत भी की जाती है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होती. लेकिन डीजीपी डीएम अवस्थी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जो कि 15 अगस्त के बाद से शुरू हो जाएगा, यह एक अच्छी पहल है, इसके माध्यम से हम अपनी परेशानी सीधे उन्हें बता पाएंगे'.