रायपुर: राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया. इसमें चौकाने वाला बदलाव केवल रायपुर जिले के लिए अलग आईजी की पदस्थापना की पुरानी व्यवस्था पर वापसी है. अब तक रायपुर रेंज के आईजी के पास रायपुर जिले के अलावा महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी और बलौदाबाजार- भाटापारा जिलों का भी प्रभार रहता था. ताजा बदलाव में रायपुर में एसएसपी रहे आईजी अजय कुमार यादव को आईजी इंटेलिजेंस के साथ रायपुर रेंज के आईजी (केवल रायपुर जिला) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
यह भी पढ़ें:रामोजी फिल्म सिटी को पर्यटन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिष्ठित SIHRA पुरस्कार
ईओडब्ल्यू और एसीबी से शेख की छुट्टी: अजय कुमार यादव अभी सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक है. संकेत है कि वे 3 से 4 दिनों में आईजी इंटेलीजेंस और रायपुर जिले का पदभार ग्रहण कर लेंगे. ईओडब्ल्यू और एसीबी के उप पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ हुसैन को रायपुर जिले को छोड़कर रायपुर रेंज की शेष जिले (महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद व बलौदाबाजार-भाटापारा) का प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.
4 साल बाद अवस्थी फिर ईओडब्ल्यू एसीबी चीफ :इस फेरबदल में 1986 बैच के आईपीएस और राज्य के डीजीपी रह चुके डीएम अवस्थी को एक बार फिर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का महानिदेशक बनाया गया है. 4 साल पहले भी वे ईओडब्ल्यू और एसीबी के प्रमुख रह चुके हैं. अवस्थी अब तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर के महानिदेशक की जवाबदारी संभाल रहे थे.
आनंद छाबड़ा दुर्ग आईजी बने:गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय डॉ. आनंद छाबड़ा को दुर्ग रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के साथ रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे बीएन मीणा अब बिलासपुर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक होंगे. बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर के निदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है. इसी तरह राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग को सरगुजा रेंज के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.