रायपुर: दुर्गेश माधव अवस्थी छत्तीसगढ़ के पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बन गए हैं. लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने शुक्रवार की शाम उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. अवस्थी 1986 बैच के आइपीएस अवस्थी राज्य के 10वें डीजीपी हैं.
डीएम अवस्थी बनाए गए छत्तीसगढ़ के 10वें पूर्णकालिक डीजीपी - डीएम अवस्थी बनाए गए छत्तीसगढ़ के 10वें पूर्णकालिक डीजीपी
दुर्गेश माधव अवस्थी छत्तीसगढ़ के पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बन गए हैं. लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने शुक्रवार की शाम उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. अवस्थी 1986 बैच के आइपीएस अवस्थी राज्य के 10वें डीजीपी हैं.
डीएम अवस्थी
राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही सरकार ने तत्कालीन डीजीपी एएन उपाध्याय को हटाकर डीएम अवस्थी को डीजीपी का चालू प्रभार दिया था. साथ ही उन्हें पूर्णकालिक डीजीपी बनाने का प्रस्ताव पीएससी को भेजा गया था.
सरकार ने नियमानुसार अवस्थी के साथ ही आइपीएस संजय पिल्ले और आरके विज के नाम का पैनल भेजा था. वहां से मंजूरी मिलते ही सरकार ने शुक्रवार की देर शाम अवस्थी को पूर्णकालिक डीजीपी बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया.