रायपुर: छत्तीसगढ़ का सुपर स्पेशियलिटी डीकेएस अस्पताल में इन दिनों लगातार एक के बाद एक विभाग बंद हो रहे हैं. DKS अस्पताल में अब तो ऐसा हो गया है कि कई बीमारियों का इलाज नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं हाल ही में दिल का इलाज भी बंद कर दिया गया है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मामले में सिंहदेव ने कहा कि 'अस्पताल को और बेहतर करने की कोशिश की जाएगी'.
डीकेएस अस्पताल को और बेहतर बनाने की होगी कोशिश: सिंहदेव
डीकेएस अस्पताल में कई बीमारियों का इलाज बंद कर दिया गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले पर सिंह देव ने कहा कि डीकेएस को और बेहतर करने की कोशिश होगी.
अस्पताल में कई बीमारियों का इलाज नहीं होने की शिकायत लंबे समय से आ रही थी. लेकिन अब तो अस्पताल में हार्ट पेशेंट का इलाज भी बंद कर दिया गया है. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मरीज अब मेकाहारा मेें इलाज को मजबूर हैं. जहां भीड़ की वजह से मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है.
DKS अस्पताल की शिकायतों पर देंगे ध्यान-सिंहदेव
मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'विभागों के बंद होने की स्थिति नहीं आनी चाहिए. डीकेएस और मेकाहारा एक दूसरे की पूरक संस्थाएं हैं. दोनों ही अस्पताल एक दूसरे से कहीं न कहीं जुड़े हुए हैं. अगर ऐसी कोई स्थिति बन रही है, तो हम उसे बेहतर करने की कोशिश करेंगे. हम उस पर काम करेंगे कि अस्पताल के विभाग बंद न हो'.