Diwali 2023 Totke : दिवाली के दिन ये पत्ता बदल सकता है आपकी जिंदगी,इन टोटकों को आजमाकर बने खुशहाल - दिवाली
Diwali 2023 Totke दिवाली का त्यौहार हम सब के जीवन में खुशियां लाता है.इस दिन माता लक्ष्मी और गणपति का पूजन होता है. दिवाली के दिन लोग एक दूसरे से मिलकर उन्हें बधाईयां देते हैं.इस दिन लक्ष्मी पूजन के साथ आप अपने जीवन में कई सारी खुशियां ला सकते हैं.इसके लिए कुछ छोटे से उपाय आपको करने होंगे.आईए जानते हैं उन टोटकों को जिन्हें करके आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.Diwali special totke
रायपुर : दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है.ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी की कृपा बरसती है.इसलिए इस दिन हर कोई माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने की चेष्टा करता है.लेकिन इस दिन आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ कुछ उपाय भी कर सकते हैं.जिससे आपके जीवन की कठिनाई समाप्त हो सकती है.इसके लिए सिर्फ आपको एक पत्ता से उपाय करना है.ये पत्ता कौन सा है आईए जानते हैं.
तेजपत्ता से जीवन में लाए खुशियां :तेजपत्ता का इस्तेमाल हर घर में होता है.लोग इसे मसाले के लिए इस्तेमाल करते हैं.लेकिन यदि आप दिवाली के दिन तेजपत्ता से कुछ टोटके करें तो आप आने वाले समय में वो सबकुछ पा सकते हैं.जिसकी आपको जरुरत है.आईए जानते हैं वो कौन से टोटके हैं,जिन्हें आप तेजपत्ता से करने के बाद खुशहाल हो सकते हैं.
मनोकामना कैसे होगी पूरी ? : ऐसा माना जाता है कि दिवाली वाले दिन यदि किसी ने तेजपत्ता के ऊपर सिंदूर का टीका लगाकर उसे अपने घर के मंदिर में चढ़ा दिया तो मानिए उसकी मनचाही मुराद पूरी हो जाती है.
घर का क्लेश दूर करें : दिवाली में आप घर का क्लेश भी दूर कर सकते हैं.क्योंकि आजकल के बिजी शेड्यूल में पति पत्नी के बीच अक्सर अनबन देखने को मिलती है.ऐसे में दिवाली के दिन यदि आपने एक उपाय कर लिया तो मानिए घर का क्लेश पूरा ही खत्म हो जाएगा.इसके लिए आपको करना येहै कि दिवाली के दिन से घर में रोजाना शाम को दो तेजपत्ता जलाना शुरु करें.ऐसा आपको लगातार 7 दिनों तक करना है.आप खुद महसूस करेंगे कि पति से आपके संबंध मधुर हो रहे हैं.
धनवान बनने के लिए : हर किसी के पास सबकुछ नहीं होता.चंद पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत कुछ लोग करते हैं.लेकिन उसमें भी पैसा जो आता है वो चला जाता है.ऐसे में क्या करें.आपको इसके लिए छोटा सा उपाय करना होगा.दिवाली वाले दिन यदि आप माता लक्ष्मी के सामने तेजपत्ता चढ़ाएं और फिर अगले दिन इस तेजपत्ते को अपने पर्स में रख लें तो आपके पास पैसे टिकने लगेंगे.यही नहीं जो फिजूल खर्च घर पर होते हैं वो भी रूक जाएंगे.
बुरी नजर से बचाएं :घर पर अगर आपके छोटा बच्चा हो.वो अक्सर बीमार पड़े तो ये जरुरी नहीं कि उसे कोई बीमारी हो.उसे किसी की बुरी नजर भी लग सकती है.इसलिए बच्चों को लगी नजर दूर करनेके लिए तेजपत्ता का इस्तेमाल दिवाली वाले दिन करें.इसके लिए आपको 7 तेजपत्ता लेना है.फिर उसके साथ थोड़ा नमक लेकर बच्चे पर सात बार घुमाकर घर से बाहर मौजूद किसी पेड़ पर रख आएं.इस दौरान आप पीछे मुड़कर ना देखें.इस उपाय को करने से बुरी नजर हट जाती है.
बिगड़े काम बन जाएंगे :कई बार मेहनत करने के बाद भी हम कामयाब नहीं होते.कई दफा काम होते होते रुक जाता है.ऐसे में तेजपत्ता आपके बिगड़े काम बना सकता है. बिगड़े काम बनाने के लिए पांच तेजपत्ता लेकर उसमें 5 काली मिर्च रखें.फिर उसे जला दें.जब ये चीजें जल रहीं हों तो इसका धुंआ पूरे घर में फैलाएं.ऐसा करने से जो भी निगेटिविटी होगी वो दूर हो जाएगी. इन सारे उपायों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर जानकारों की तरफ से बताया गया है. ईटीवी भारत इन उपायों की पुष्टि नहीं करता.
(Disclaimer: यहां लिखी जानकारी ज्योतिष मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. पाठक अपने विवेक से काम लें. ETV Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)