छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में इस साल 'हेल्दी' दिवाली, 10 साल में सबसे कम हुआ ध्वनि और वायु प्रदूषण - raipur news

कोरोना की वजह से पटाखों को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का असर रायपुर में देखने को मिला. प्रदेश में राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में 10 साल में दिवाली की रात सबसे कम प्रदूषित रही.

diwali night was least polluted in 10 years in raipur
दिवाली में 10 साल में सबसे कम हुआ ध्वनि और वायु प्रदूषण

By

Published : Nov 16, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 2:57 PM IST

रायपुर:इस बार की दिवाली में पर्यावरण कम प्रदूषित हुआ है. ये दावा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का है. जिला प्रशासन और आम जनता के सहयोग से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में औसतन इस बार दिवाली में वायु प्रदूषण PM-10 पिछले साल की तुलना में लगभग 5.89% कम रहा है.

इस बार की दिवाली रही ग्रीन दिवाली

बिलासपुर में वायु प्रदूषण PM-10 पिछले साल की तुलना में लगभग 7.52% कम रहा है. भिलाई में वायु प्रदूषण के स्तर के करीब 9.3% की कमी दर्ज की गई है.

प्रशासन और जनता के सहयोग का असर

रायपुर शहर में औसत परिवेश वायु प्रदूषण के गुणवत्ता हवा में धूल के कणों की संख्या इस बार 64. 33 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही. इसी तरह सल्फारडाई ऑक्साइड गैस का स्तर भी 5.30% कम होकर 16.60 और नाइट्रोजन ऑक्साइड गैस का स्तर लगभग 4.7% कम होकर 25.75 पाया गया.

पढ़ें:SPECIAL: दिवाली पर चाइना का निकला दिवाला, बाजारों में बढ़ी स्वदेशी की डिमांड

पटाखों को लेकर सरकार ने जारी की थी गाइडलाइन

कोरोना वायरस को देखते हुए पटाखों को लेकर पहले ही केंद्र सरकार ने अपनी बात साफ कर दी थी. उसके बाद राज्य सरकार के द्वारा भी गाइडलाइन जारी की गई. दिवाली के कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने भी गाइडलाइन जारी की. जिसमें मात्र 2 घंटे ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई. हालांकि यह पूरी तरीके से पालन नहीं हो पाया है लेकिन फिर भी इसका कहीं ना कहीं असर देखने को मिला है. जिससे प्रदूषण में गिरावट देखने को मिली.

Last Updated : Nov 16, 2020, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details