छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

DIWALI KI THAALI: दिवाली की थाली सजाने से पहले जान लें ये बातें...

दिवाली (Diwali) में पूजा (Puja) के दौरान पूजा की थाली (Puja ki thali) का एक अलग ही महत्व होता है. आईए जानते हैं कि इसे कैसे सजाते हैं...

DIWALI KI THAALI
दिवाली की थाली सजाने

By

Published : Oct 21, 2021, 3:32 PM IST

रायपुरःदीपों (Dipak) का पर्व दिवाली (Diwali) हिंदुओं का प्रमुख त्योहार (Festival) है. इस दिन मां लक्ष्मी (Laxmi) और गणेश (Ganesh) की पूजा-अर्चना कर किया जाता है. वहीं, दिवाली में पूजा (Diwali puja) की थाली का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इस थाली (Thali) में दिए से लेकर बाती और प्रसाद से लेकर अक्षत तक सजाने का अलग ही तरीका होता है.

हालांकि कई बार भक्त पूजा की थाली (Puja ki thali) में कुछ जरूरी चीजें रखना भूल जाते हैं, जिसके कारण लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Puja) को अधूरा माना जाता है. आईए आज हम आपको बताते हैं कि दिवाली की थाली (Diwali ki thali) कैसे सजाई जाती है.

यूं सजाए दिवाली की थाली

  • हर पूजा में पूजन थाली भी अलग तरीके से तैयार की जाती है. उनमें पूजा में इस्तेमाल की जा रही सामग्रियों में हल्का सा फेरबदल होता है.
  • दिवाली पर लक्ष्मी पूजन में आप चांदी या स्टील की साफ थाली का उपयोग करें.
  • इसके बाद थाली में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के वस्त्र रखें.
  • फिर मां लक्ष्मी के लिए श्रृंगार का सामान और भगवान गणेश के लिए जनेऊ रखें.
  • इसके बाद थाली में चंदन, हल्दी, कुमकुम, लाल फूल या फिर कमल के फूल के साथ नारियल और सिंघाड़े रखना बिल्कुल न भूलें.
  • फिर थाली में पांच फल और पांच तरह के मेवे रखें.
  • इन सब चीजों को रखने के बाद पूजा की थाली में खील-बताशे, लौंग, इलायची, जौ और धनिया अवश्य रखें.
  • पूजा की थाली में सफेद रंग की मिठाई रखना न भूलें. इसके अलावा घर पर ही खीर या हलवा बनाकर भी थाली में रख सकते हैं.
  • इसके बाद पूजा की थाली में शहद, पैसे और पंचामृत रखें. पंचामृत में तुलसी का भूलकर भी इस्तेमाल न करें.
  • इसके बाद पूजा की थाली में पान, सुपारी रखें.
  • फिर पूजा की थाली में धूपबत्ती, घी का दीपक, सरसों के तेल का दीया रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details