रायपुर:दीपावली में शहर के सभी मंदिरों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया. बिजली झालरों की शानदार सजावट से सभी मंदिर जगमगा उठे.
दीयों और रंगोली से सजे मंदिर, की सुख, शांति और समृद्धि की कामना - raipur news update
दिवाली के मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भव्य सजावट कर पूजा की गई.
दिवाली में दिखी रौनक
पढ़े:बेमेतरा: 7 हजार मिट्टी के दीयों से जगमगाया जिला कार्यालय
शहर के सबसे पुरानी जैतूसाव मठ की सजावट लाइट और झालरों से की गई. वहीं मंदिर में भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया. लिली चौक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई. शहर के अन्य मंदिरों को भी दीयों और रंगोली से सजाया गया.