मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रियों को मिल सकते हैं ये विभाग - ओपी चौधरी को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी
Vishnudev Sai cabinet विष्णु देव साय कैबिनेट का विस्तार हो गया. कैबिनेट विस्तार के बाद फिलहाल मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. Division of ministries in Vishnudev Sai cabinet
रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार को किया. कैबिनेट विस्तार के बाद विभाग बंटवारे को लेकर गहमा गहमी बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक विभाग बंटवारे की लिस्ट तैयार भी हो गई थी लेकिन कुछ मंत्रियों की आपत्ति के बाद उसे फिलहाल रोक दिया गया है.
अरुण साव को मिल सकता है लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री: अरुण साव को लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है.
विजय शर्मा बन सकते हैं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री:उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को साय कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. विजय शर्मा को प्रदेश का गृहमंत्री बनाया जा सकता है. गृह विभाग के अलावे शर्मा को जेल, कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और संस्कृति, धर्म न्यास और धर्मस्व विभाग की भी जिम्मेदारी मिल सकती है.
ओ पी चौधरी :पूर्व कलेक्टर रहे ओपी चौधरी को को तकनीकी शिक्षा, रोजगार, उच्च शिक्षा, खेल और युवा कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, कौशल विकास, जनशक्ति योजना जैसे विभाग दिए जा सकते हैं.
केदार कश्यप :रमन सरकार में पीएचई मंत्री रहे केदार कश्यप को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है. केदार कश्यप को स्कूल शिक्षा, पंचायत और ग्रामीण विकास, पशुधन विकास, जल संसाधन, मत्स्य पालन, आयाकट, सहकारिता विभाग दिए जा सकते हैं.
रामविचार नेताम : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कैबिनेट विस्तार में मंत्री राम विचार नेताम को आदिवासी और अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं रामविचार नेताम बीजेपी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं और रमन सरकार में भी बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
दयालदास बघेल:बीजेपी के कद्दावर नेता और मंत्री बने दयालदास बघेल को आवास और पर्यवारण विभाग के साथ ही वन, परिवहन, खाद्य, विधायी कार्य और कानून विभाग दिया जा सकता है.
श्यामविहारी जायसवाल : श्यामविहारी जायसवाल को वाणिज्य और उद्योग विभाग के अलावा वाणिज्यिक कर यानि उत्पाद शुल्क विभाग मिल सकता है.
टंकराम वर्मा :बलौदा बाजार से विधायक बने टंकराम वर्मा को श्रम और नगरीय प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है
लक्ष्मी राजवाड़े : सरगुजा संभाग के भटगांव सीट से जीती लक्ष्मी राजवाड़े सबसे कम उम्र की महिला मंत्री बनी हैं. ओबीसी चेहरे के तौर पर और तेज तर्रार महिला नेता की छवि वाली लक्ष्मी राजवाड़े को महिला और बाल विकास सहित समाज कल्याण विभाग दिया जा सकता है.
लखनलाल देवांगन :भूपेश सरकार में राजस्व मंत्री रहे जय सिंह अग्रवाल को हराने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता लखन लाल देवांगन को पंजीकरण और स्टाम्प विभाग, राजस्व और आपदा प्रबंधन पुनर्वास विभाग, विलेज इंडस्ट्री विभाग, पब्लिक हेल्थ और इंजीनियरिंग विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है.