रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा थाना चौक से वीआईपी रोड टर्निंग तक डिवाइडर सौंदर्यीकरण के घोटाले (Divider beautification tender scam)का मामला अब EOW पहुंच गया है. गुरुवार को भजपा पार्षद दल ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचकर की. शिकायत से पहले भाजपा ने पत्रकार वार्ता की. जिसमें नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर और नगर निगम आयुक्त पर जमकर निशाना साधा. raipur latest news
राज्य शासन के आदेश की अवहेलना का लगाया आरोप: नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि "रायपुर नगर निगम के तेलीबांधा थाना चौक से वीआईपी रोड टर्निंग तक डिवाइडर सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है. उसमें 26 अक्टूबर को टेंडर की सूचना जारी की गई. 2 करोड़ रुपए के काम को 12 अलग अलग कामों में बांटा गया, ताकि ऑनलाइन टेंडर ना हो सके." नेता प्रतिपक्ष चौबे ने महापौर और नगर निगम आयुक्त को घेरते हुए कहा कि "जब राज्य सरकार द्वारा निर्देश है कि एक ही प्रकार के कार्य में अलग टेंडर जारी नहीं किया जा सकता. तो ऐसा टेंडर जारी क्यों किया गया? वित्तीय स्वीकृति में नगर निगम आयुक्त और महापौर के हस्ताक्षर हैं. यह साबित करता है कि दोनों ने राज्य शासन के आदेश की अवहेलना की है.