रायपुर: प्रदेश में मंगलवार रात से बंद 108 इमरजेंसी सर्विस दोबारा शुरू हो गई है. जीवीके कंपनी का कॉल सेंटर बंद होने की वजह से मंगलवार रात से एंबुलेंस सेवा बंद थी.
प्रदेश में एंबुलेंस सेवा बहाल, 108 पर लगा सकते हैं फोन - ठप हुई 108 इमरजेंसी सेवा,
प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा दोबारा शुरू हो गई है.
शुरू हुई एंबुलेंस सेवा, 108 नंबर पर लगा सकते हैं कॉल
सर्विस बंद होने के पीछे तकनीकी कारणों का हवाला दिया जा रहा था. 108 नंबर पर आने वाले सभी कॉल 112 नंबर पर फारवर्ड हो रहे थे, लेकिन अब 108 नंबर पर फोन लगाया जा सकता है.
112 इमरजेंसी नंबर सिर्फ 11 जिलों में चल रहा है, जिसकी वजह से 30% कॉल ही रिसिव हो पा रहे थे. 112 नंबर पर जितने कॉल आ रहे थे, वहीं पर ही एम्बुलेंस भेजी जा रही थी, लेकिन अब 108 एंबुलेंस सेवा बहाल हो गई है.
Last Updated : May 8, 2019, 10:21 PM IST