छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Court Election: पहली बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में, 19 को रिजल्ट - Assistant Secretary Male Post

रायपुर न्यायालय परिसर में (Raipur Court Complex) जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव (District Advocates Association Election) हो रहा है. जिसका रिजल्ट 19 नवंबर को आएगा.

Raipur Court Election
अधिवक्ता संघ चुनाव

By

Published : Nov 18, 2021, 4:55 PM IST

रायपुर:रायपुर न्यायालय परिसर में (Raipur Court Complex) जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव (District Advocates Association Election) हो रहा है. अधिवक्ता संघ के द्वारा 2 साल में एक बार चुनाव कराया जाता है. गुरुवार को कोर्ट परिसर में अधिवक्ता संघ के प्रत्याशी और मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. पहली बार अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज 16 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें 7 पर कार्यकारिणी समिति महिला और पुरुष के हैं. बाकी 9 पर अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव सह सचिव कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव ग्रंथालय सचिव और पुस्तकालय प्रभारी के लिए चुनाव हो रहा है.

यह भी पढ़ें:मोदी सरकार की आर्थिक कुप्रबंधन का परिणाम देश में महंगाई: शैलेश पाण्डेय

जिला अधिवक्ता संघ के इस चुनाव में 16 पदों के लिए 57 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें से 16 उम्मीदवारों को विजयी होना है और कुल मतदाताओं की संख्या 1,994 है. दोपहर 3:00 बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हो चुका है. मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतपत्रों की गिनती और विजयी उम्मीदवार की घोषणा शुक्रवार 19 नवंबर को की जाएगी.

अधिवक्ता संघ के इस चुनाव में 16 पदों के लिए 57 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद (Presidency) के लिए 7 उम्मीदवार आशीष कुमार, सोनी, बृजेश नाथ पांडे, लोकेश गर्ग, रमेश कुमार, साहू राम, नारायण व्यास, सत्येंद्र सिंह ठाकुर और स्मिता पांडे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं.

वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला पद (Senior Vice President Female Position) के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. भारतीय राठौर, इंद्राणी चौधरी और रूपाली शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष पद के लिए आशुतोष दुबे, कमल कुमार राठौर, सौरभ शुक्ला, श्रीकांत मिश्रा. सचिव पद के लिए अजय सोनी, आशीष भावनानी, अरुण कुमार मिश्रा, नारायण महोबिया और शैलेश मिश्रा.

सह सचिव पुरुष पद(Assistant Secretary Male Post) के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें अजय जोशी, धीरज कुमार धनगर, रामकृष्ण दीक्षित, रुपेंद्र कुमार दुब और ताराचंद कोसलेसह.

सचिव महिला पद(Secretary Female Post) के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें गीता चौहान, गौरी बौराल, रानी लक्ष्मी साहू.

कोषाध्यक्ष पद (Treasury President) के तीन उम्मीदवार हैं. जिसमें आशीष कुमार, श्रीवास्तव लखन, जेटीसी और सुनील कुमार शर्मा है.

क्रीड़ा सचिव पद (Sports Secretary Post) के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें आनंद कुमार नेताम, अजय कुमार जैन और नितेश गुप्ताग्रंथ आले.

सचिव और पुस्तकालय प्रभारी पद के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें आशीष पांडे, भंजन कुमार जांगड़े, मनीष कुमार सिन्हा, ज्योति राज शर्मा और रीति सोनपिपरे.

कार्यकारिणी पुरुष पद(Executive Male Position) के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें आशीष यादव, अमितेश पाठक भीम सिंह छबीलाल, लोनहारकर, देवीज छुटानी, दिलीप कुमार साहू, कृष्ण कुमार सोनी, लक्ष्मण सिंह, लिकेश सिंह, महेंद्र कुमार, देवांगन, सुल्तान अहमद निजामी, पंकज पटेल, प्रणव कुमार तिवारी, शिवशंकर महिलाग और उमर आजाद.

महिला कार्यकारिणी पद(Women Executive Post) के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें खुशबू ब्रह्मा, मोनिका नीतू पांडे और सुशीला साहू अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details