छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे पार्किंग में अवैध वसूली, जिम्मेदार दे रहे कार्रवाई का आश्वासन - कंप्यूटर राइट पर्ची

रेलवे पार्किंग में ठेकेदारों द्वारा मनमानी राशि वसूली का मामला सामने आया है. जिसका विरोध करने पर यात्रियों से बदसलूकी भी की जाती है.

पार्किंग शुल्क ने नाम पर मनमानी वसूली

By

Published : Jul 22, 2019, 3:49 PM IST

रायपुरः रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग को लेकर ठेकेदारों की मनमानी का मामला सामने आया है. आरोप है कि ठेकेदार पार्किंग शुल्क के नाम पर मनमानी राशि वसूलते हैं. इसे लेकर गुड़ियारी पार्किंग जोन में आए दिन यात्रियों और कर्मचारियों के बीच विवाद होते रहता है. वहीं कई बार शिकायत मिलने के बाद इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

रेलवे पार्किंग में ठेकेदारों द्वारा मनमानी राशि वसूली का मामला सामने आया है. जिसका विरोध करने पर यात्रियों से बदसलूकी भी की जाती है.


पार्किंग शुल्क ने नाम पर मनमानी वसूली
वाहन पार्क करने वाले लोगों का ने बताया कि ठेकेदार उन्हें कच्ची रसीद दे देते हैं, जिसपर रेलवे की मुहर तक नहीं होती है और वापस जाते वक्त उनसे मनमानी राशि की मांग की जाती है. यात्री बताते हैं जब वे इसका विरोध करते हैं तो पार्किंग कर्मचारी उनके साथ बदसलूकी करते हैं.


ETV भारत ने मामले की जब जांच पड़ताल करने पहुंची तो, एक यात्री ने बताया कि किस तरह पार्किंग कर्मचारियों ने 24 घंटे 55 मिनट गाड़ी पार्क करने पर उससे 36 रुपये वसूल लिए और उसकी रसीद मांगने पर साफ इंकार कर दिया. पार्किंग कर्मचारी इसकी वजह पूछने पर कहा कि किराये में जीएसटी भी लागू है.


डीआरएम के निर्देश
डीआरएम कौशल किशोर को जब इसकी जानकारी दी गई तो उनका कहना है कि पार्किंग ठेकेदारों को पहले ही कंप्यूटर राइट पर्ची निकालने के निर्देश दिए जा चुके हैं. जिसमें वाहन क्रमांक के साथ आने-जाने का समय और किराया लिखा होगा. रसीद में जीएसटी काटने के लिए जीएसटी के नाम पर होने वाली राशि भी लिखी होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि पार्किंग स्थल पर उनके खिलाफ शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details