छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में साफ सफाई की व्यवस्था हुई खराब, कचरे से लोगों का हुआ बुरा हाल - समय पर नहीं उठ रहा कचरा

त्योहारों के मौसम में रायपुर शहर में कचरा कलेक्शन निगम और रहवासियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. दरअसल दीपावली के त्योहार पर लोग जमकर साफ सफाई कर रहे हैं, ऐसे में आम दिनों से ज्यादा कचरा लोगों के घरों से निकल रहा है. कचरा ज्यादा होने के चलते निगम और सफाई कंपनी दोनों परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कचरा नहीं उठने से वो परेशान हैं और सड़क किनारे कूड़े का ढेर जमा होता जा रहा है.

Garbage becomes a big problem
कैसे उठेगा कूड़ा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2023, 10:29 PM IST

रायपुर: धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा ये तीनों त्योहार करीब हैं. त्योहार के मद्देनजर लोग अपने घरों की साफ-सफाई में जुट गए हैं. रायपुर नगर निगम के मुताबिक जितना कचरा पहले एक दिन में उठता था उससे दोगुना ज्यादा कचरा अब एक दिन में उठ रहा है. निगम के आंकड़ों की मानें तो 10 दिनों से कचरे की मात्रा बढ़कर 540 टन तक पहुंच गई है. रायपुर नगर निगम को अब इन कचरों को उठाने और निपटाने में न सिर्फ कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही बल्कि मैन पावर भी ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

कैसे उठेगा कूड़ा: नगर निगम के आयुक्त विनोद पांडे के मुताबिक सभी वार्डों में सफाई अभियान चल रहा है. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम भी जारी है. डोर टू डोर कचरा उठाने का काम निगम ने रामकी कंपनी को दिया है. कंपनी की ओर से फिलहाल 242 वाहनों के जरिए कूड़ा उठाया जा रहा है. लेकिन त्योहार के चलते लोग घरों की सफाई ज्यादा कर रहे हैं जिससे कचरा दोगुना उठाना पड़ रहा है. पहले जहां एक गाड़ी 2 से 3 ट्रिप लगाती थी वहीं अब 5 से 6 ट्रिप एक गाड़ी को लगानी पड़ रही है.

Jagdalpur City Cleanliness League: जगदलपुर शहर में चलाया जा रहा स्वच्छता लीग, लोगों से की गई खास अपील
Dhanteras 2023 जानिए क्या है धनतेरस की मान्यता और पूजन का शुभ मुहूर्त
इस बार दीपावली पर बन रहा राजयोग, जानिए कौन सी राशि वाले लोग होंगे मालामाल ?

कचरे पर किच-किच: नगर निगम तो ये दावा कर रही है कि वो कचरा समय पर और पूरा उठा रही है, लेकिन शहर के लोगों का कहना है कि निगम की गाड़ी एक बार कचरा लेकर निकल जाती है तो दूसरी बार लौट कर नहीं आती. कचरे की गाड़ी दोबारा नहीं आने पर लोग सड़क किनारे कचरा फेंक देते हैं जिससे कूड़े का अंबार चौक चौराहों पर लग जाता है. कूड़े के ये ढेर हादसों को भी दावत देते हैं, मवेशियों की जान के भी दुश्मन बनते है

ABOUT THE AUTHOR

...view details