रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. अब बीजेपी की नई टीम पर सुगबुगाहट तेज हो गई है.
बीजेपी की नई टीम पर सुगबुगाहट तेज, जल्द होगा अध्यक्ष का चुनाव - धरमलाल कौशिक
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद बीजेपी की नई टीम पर चर्चा हो रही है. बीजेपी नेता कार्यकारिणी में बनाने की तैयारी में जुट गए है.
बीजेपी, छत्तीसगढ़
बता दें कि इस महीने बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन होना है. बीजेपी संगठन विस्तार की तैयारियों में लगी हुई है. नेता कार्यकारिणी में जगह पाने की जद्दोजहद में जुट गए हैं.
बता दें कि संगठन चुनाव के तहत 18 जिलों में बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष चुने जा चुके हैं. 11 जिलों में जिलाध्यक्ष का चुनाव अभी बाकी है.