छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhanupratappur byelection 2022: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 14 नामों पर चर्चा - प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया

Bhanupratappur byelection 2022 भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक हुई. इस बैठक में 14 उम्मीद्वारों को नामों पर सहमति बनीं.इन नामों को लेकर पार्टी अब विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कराएगी. सर्वे में जिस उम्मीद्वार को सबसे ज्यादा बल मिलेगा उनमें से तीन नामों का पैनल बनाकर पार्टी आलाकमान के पास भेजेगी.जहां से नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 14 नामों पर चर्चा
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 14 नामों पर चर्चा

By

Published : Nov 8, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 7:27 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक (congress election committee meeting ) की. यह बैठक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बयान देते हुए कहा कि " भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 14 उम्मीद्वारों के नाम आए हैं. हमने उसे पुनिया को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि ''हमने हाईकमान को अधिकृत किया है कि वे इसमें निर्णय लेंगे.'' (Discussion on names of candidates )

14 उम्मीद्वारों पर चर्चा : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि "भानुप्रतापपुर चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया गया है, भानुप्रतापपुर विधानसभा से 14 नाम आए हैं. 14 नाम पर विचार किया गया. सभी नाम हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. लेकिन टिकट एक ही प्रत्याशी को दिया जाएगा. इन 14 नामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और सर्वे करवाएंगे. जो नाम जनता के पसंद का होगा उस नाम के प्रत्याशी को टिकट दी जाएगी. आए हुए सभी नामों पर हम सब लेकर जा रहे हैं. जनता की जो पसंद होगी उसे टिकट दिया जाएगा.''मोहन मरकाम ने कहा कि '' हर किसी की मंशा होती है कि वे दावेदार बने. लेकिन टिकट देना और नहीं देना हाईकमान का फैसला होता है .राष्ट्रीय नेतृत्व ही टिकट तय करते हैं. हम जिन नामों पर पैनल बनाकर हाईकमान को भेजेंगे वहां से मुहर लगाकर आएगी. Bhanupratappur byelection 2022
Last Updated : Nov 8, 2022, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details