छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : ईद-मिलादुन्नबी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई चर्चा - शांति व्यवस्था बनाए रखने पर हुई चर्चा

राजधानी रायपुर में रविवार को ईद-मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाना है. इसे लेकर प्रशासन ने आयोजक समितियों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की.

शांति समिति की बैठक

By

Published : Nov 9, 2019, 5:59 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 7:21 PM IST

रायपुर :राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में रविवार को ईद- मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाएगा. वही धूमधाम से जुलूस भी निकाली जाएगी, जिसे देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस और प्रशासन ने मिलकर शांति समिति की बैठक आयोजित की. इस बैठक में 42 मस्जिद के लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई इस बैठक में प्रस्ताव और सुझाव भी प्रस्तुत किए गए.

शांति समिति की बैठक

जुलूश निकालने के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जगह पुलिस बल तैनात होगी. पीने का पानी, साफ-सफाई और बिजली की व्यवस्था नगर निगम करेगा.

  • जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग होने के साथ ही डीजे पर प्रतिबंध रहेगा.
  • जुलूस में किसी भी तरह के भड़काऊ नारों का उपयोग नहीं किया जाएगा.
  • सीरत मैदान के आसपास साउंड सिस्टम का उपयोग धीमी गति में किया जाएगा.
  • मुख्य जुलूस के पीछे एक एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी. जिसकी व्यवस्था सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय करेगा.
  • सेनानी नगर सेना रायपुर ने एक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था जुलूस के साथ की है. इसमें अस्त्र-शस्त्र और पटाखे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा.
  • बैरिकेट्स की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को सुनिश्चित किया गया है.
  • आयोजक समिति स्वयंसेवकों को परिचय पत्र देगा, सभी आयोजक समिति और शासकीय विभाग सौंपे गए व्यवस्था को पूरा करेंगे.
Last Updated : Nov 9, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details