रायपुर: छत्तीसगढ़ के वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट बनने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सभी कैबिनेट मंत्री से चर्चा कर रहे हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीएचई और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार से संबंधित विभागों के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.
CM भूपेश ने की मंत्री गुरु रुद्र कुमार के विभागों के बजट प्रस्तावों पर चर्चा - रायपुर
छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर विचार-विमर्श का दौर जारी है. रायपुर में CM भूपेश बघेल ने मंत्री गुरु रुद्र कुमार के विभागों बजट प्रस्तावों पर चर्चा की.
बजट प्रस्तावों पर चर्चा
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों से बजट को लेकर चर्चा की शुरुआत कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से की थी. बैठक में पीएचई और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार सहित अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी मौजूद रहे.